कंप्यूटर क्या है: परिभाषा, प्रकार और पार्ट्स की जानकारी हिंदी में

इस लेख में आप जानेंगे Computer क्या है? मुझे उम्मीद है, शायद ही दुनिया मे कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने अब तक Computer का नाम नही सुना हो। आप भी कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज रखते होंगे, लेकिन क्या आप इस नायाब Electronic Machine को सिर्फ घर और दफ्तर में इस्तेमाल होने वाले एक PC की तरह देखते है? हो सकता है, आपके लिए Computer की परिभाषा बहुत छोटी हो परन्तु एक बात आपको जान लेनी चाहिए कि यह सिर्फ मेज पर रखी एक डिवाइस नही है, बल्कि आज की मॉडर्न टेक्नोलॉजी को विकसित करने वाली एक जादुई मणि की तरह है।

Computer kya hai in hindi

जरा सोचिये आज आप घर बैठे दुनिया के किसी भी हिस्से मे मौजूद व्यक्ति से इंटरनेट के जरिये सम्पर्क कर लेते है, अपनी इच्छानुसार टेलीविजन पर कोई कार्यक्रम देख लेते है, एक सिंपल से कार्ड से कही भी पैसे निकाल लेते है, और अब तो आपको शॉपिंग करने के लिये बाहर भी नही जाना पड़ता। इतनी सुविधाएं किसकी वजह से संभव हो सकी है; आगे भी कितना कुछ असंभव संभव होने वाला है, ये कोई नही जानता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *